Wed. Jan 22nd, 2025

मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक सतीश कौशिक का निधन

समाचार इंडिया। डेस्क। मशहूर अभिनेता , निर्माता निर्देशक सतीश कौशिक का ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया । वह 66 साल  के थे। सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था। स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई थी। किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में प्रवेश लिया और एक्टिंग की बारीकियां सीखी। और थिएटर में काम करने लगे। इसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया। सतीश कौशिक ने 1983 में बॉलीवुड में कदम रखा। सतीश को पहचान 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी। इसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना-मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था। सतीश को 1990 में राम लखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था।, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता , बड़े मिया छोटे मिया, अंटी नंबर 1 और हसीना मान जाएगी, हम आपके दिल मे रहते हैं, राजा जी, बधाई हो बधाई , बड़े मियां, छोटे मियां, अंंदाज,तेरे नाम,रूप की रानी चोरों का राजा, डबल धमाल,प्रदेशी बाबू, हद कर दी आपने,मिस्टर इंडिया समेत कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *