प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई का निधन
देहरादून। उत्तराखंड के प्रसिद्ध प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई का आज देहरादून के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वह कुछ समय से बीमार थे। घनानंद का जन्म 1953 में पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक के गगोड़ गांव में हुआ था। उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडौन से हुई थी। घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीला से किया था।
हास्य कलाकार घन्ना भाई ने 1974 में घनानंद ने रेडियो और इसके बाद दूरदर्शन पर कई कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने घरजवैं, चक्रचाल समेत कई फिल्मों के साथ ही एलबम् में काम किया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है।
