बेलगाम वाहन ने स्कूटी को रौंदा, पति, पत्नी की मौत
नैनीताल। जिले के लालकुआं नगर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला और पुरुष की मौत हो गई। मृतक आपस में पति-पत्नी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार लालकुआं के बजरी कंपनी इलाके के निवासी 50 वर्षीय रामनिवास उर्फ पप्पू शर्मा सेंचुरी पेपर मिल में मुंशी के पद पर काम करते थे। वह अपनी पत्नी मालती शर्मा (46) के साथ किसी कार्य से वीआईपी गेट की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान पीछे से आए एक एक बेलगाम भारी वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
