गुणवत्ताहीन दवाओं और भ्रामक विज्ञापनों पर विभाग की नीति जीरो टॉलरेंस की रहेगी
देहरादून। सचिव आयुष दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा। दवा की गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय आयुष मिशन की ओर से ड्रग इंस्पेक्टरों के लिए तीन दिन की क्षमता निर्माण कार्यशाला में चौधरी ने कहा कि ब्रांड उत्तराखंड की साख को बचाना सबसे अहम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ताहीन दवाओं और भ्रामक विज्ञापनों पर विभाग की नीति जीरो टॉलरेंस की रहेगी। उत्तराखंड देश का आयुष विनिर्माण हब है। बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां यहां काम कर रही हैं। अधिकारी ईमानदारी और नियम-कायदों के तहत कार्रवाई करते हैं, तो पूरा शासन-प्रशासन उनकी सुरक्षा को उनके साथ खड़ा है। उन्होंने अधिकारियों को डिजिटाइजेशन अपनाने और इंस्पेक्शन का डिजिटल डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि कोर्ट केस और आरटीआई में विभाग का पक्ष हमेशा मजबूत बना रहे।
