देश की रक्षा करते हुए सैनिक शहीद
बागेश्वर । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों वसे हुई मुठभेड़ में कपकोट क्षेत्र के वीथी-गैनाड़ गांव निवासी गजेंद्र गढ़िया शहीद हो गए। कल उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
42 वर्षीय गजेंद्र गढ़िया, पुत्र भवान सिंह सेना के टू पैरा कमांडो यूनिट में तैनात थे। गजेंद्र की पत्नी लीला गढ़िया दो बच्चों के साथ देहरादून में रहती हैं। जबकि उनके माता-पिता और छोटा भाई गांव में रहते हैं। शहीद के छोटे भाई किशन गढ़िया ने बताया कि भाभी लीला गढ़िया अपने पुत्र राहुल और धीरज के साथ देहरादून से हेलीकाप्टर से कपकोट पहुंच गए हैँ। उनके दोनों बच्चे देहरादून के एक निजी विद्यालय में कक्षा चार में अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि बलिदानी गजेंद्र गढ़िया का पार्थिव शरीर मंगलवार को कपकोट के केदारेश्वर मैदान में हेलीकाप्टर से लाया जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को गांव ले जाया जाएगा, जहां स्वजन और ग्रामीण अंतिम दर्शन करेंगे। तत्पश्चात सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
