ई रिक्शा, कार की भिड़ंत में तीन की मौत
हरिद्वार । जिले के लक्सर मार्ग स्थित फेरूपुर क्षेत्र में कार और ई रिक्शा में हुई आमने, सामने की भिड़ंत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार लक्सर मार्ग स्थित फेरूपुर क्षेत्र में कार और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में फेरूपुर निवासी चालक विकास कुमार, चरण सिंह निवासी कलियर रुड़की, और ई रिक्शा के चालक आस मुहम्मद, निवासी नसीरपुर खुर्द, लक्सर की मौत हो गई।
