Wed. Jan 22nd, 2025

मशहूर अभिनेता  जूनियर  महमूद  का निधन

समाचार इंडिया। डेस्क। मशहूर अभिनेता  जूनियर  महमूद  का पेट के कैंसर के चलते निधन हो गया । वह 67 साल के थे।  रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता का निधन अपने आवास पर हुआ। उनका टाटा मेमोरियल अस्पताल से  इलाज चल रहा था, लेकिन वे कैंसर से जंग हार गए। बता दें कि जूनियर महमूद ने ‘हाथी मेरे साथी’, ‘कारवां’  ‘मेरा नाम जोकर’ सहित कई चर्चित फिल्मों में काम किया था।  उपचार के दौरान अभिनेता महमूद ने अपने पुराने दोस्त, अनुभवी अभिनेता जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद सचिन और जितेंद्र जूनियर महमूद से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान सचिन ने बीमार अभिनेता से यह भी पूछा कि क्या वे कोई मदद कर सकते हैं? हालांकि, महमूद के बच्चों ने किसी तरह की मदद  लेने से इनकार कर दिया था। वे इंडस्ट्री के उन सितारों में शुमार रहे, जिन्होंने पांच दशक से ज्यादा समय इंडस्ट्री में बिताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर महमूद का नाम नईम सय्यद था और उन्हें ये पेन नेम दिग्गज कॉमेडियन महमूद ने दिया था। अभिनेता को करीब एक महीना पहले ही अपनी कैंसर संबंधी बीमारी के बारे में मालूम चला था। तब तक बहुत देर हो गई थी और उनकी सेहत भी काफी ज्यादा बिगड़ गई थी और वे लाइफ सपोर्ट पर थे अपने फिल्मी करियर में जूनियर महमूद ने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया था। उन्होंने करियर की शुरुआत साल 1967 में आई संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से की थी। उस समय वे महज 11 वर्ष के थे। इसके बाद संघर्ष, ब्रह्मचारी, दो रास्ते, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, हंगामा, छोटी बहू, दादागिरी समेत कई फिल्मों में नजर आए। सबसे ज्यादा वे राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्मों में दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *