Tue. Dec 16th, 2025

युवक की गोली मारकर हत्या

देहरादून। 

उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में आज सुबह एनएच-74 पर पंचर लगाने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया औऱ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार गदरपुर के ग्राम मसीत निवासी 19 वर्षीय फरमान स्वर्गीय जहूर अहमद की घर के पास ही एनएच-74 पर चांद मुस्लिम नाम से होटल है। होटल से लगी दुकान पर बाइक पंक्चर की दुकान फरमान बाइक पंक्चर बनाता था और 16 वर्षीय छोटे भाई अकील के साथ दुकान में सो जाता था। जबकि उसके दो बड़े भाई घर में सोते हैं।
मंगलवार सुबह करीब चार बजे फरमान की मां रफीकन घर के बाहर झाड़ू लगाते हुए होटल पहुंची तो दुकान में खून से लथपथ फरमान पड़ा मिला। रफीकान के रोने की आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे। पास में कारतूस के दो खोखे पड़े मिले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस गोली मारकर हत्या करने की वजह का पता करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *