Tue. Dec 16th, 2025

जल संरक्षण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश

logo

पिथौरागढ़।

जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम के तहत वाटर हार्वेस्टिंग कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा ‘कैच द रेन कैंपेेेन’ के तहत वर्षा जल संरक्षण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करते हुए कार्य किए जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए मानसून आने से पहले वर्षा जल संचय करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्री-मानसून और मानसून अवधि में ब्लाक स्तर पर ठोस योजनाओं के साथ कैच द रेन कार्यो को बेहतरीन प्लान के साथ आगे बढाया जाए। जल संचय करने से जुड़े कार्य जैसे ग्रे वाटर हार्वेस्टिंग, ग्राम पंचायतों में वाटर सेड विकास के लिए वर्कशॉप, सरकारी भवनों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, वृक्षारोपण, नौले धारों का जीर्णोद्धार, पोखरों की सफाई और सोकपिट निर्माण, जल संचय के लिए वैज्ञानिक पद्धति आदि कार्य आपसी समन्वय के साथ किए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर आज जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय इसके भीषण परिणाम हो सकते है। उन्होंने कहा कि जन समुदायों को भी जागरूक करते हुए जल संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए। बैठक में डीएफओ कोको रोसो, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई, पंचायती राज आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *