Tue. Dec 16th, 2025

बुजुर्ग महिला की हत्या मामले का हुआ खुलासा

logo

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के लमगड़ा थाना क्षेत्र के सांगड़ साहू गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। करीब एक माह तक चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामले का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि घटना 14 नवंबर 2025 की रात की है, जब गंगा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद मृतका के गले से सोने का गलोबंद लूट लिया गया था। मामले में उनके निर्देशन में पुलिस की जांच टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा तकनीकी जांच और पूछताछ के जरिए आरोपी तक पहुंच बनाई। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से नकद रुपये और लूटा गया सोने का गलोबंद बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पीआरडी में कार्यरत था और पैसों की तंगी से जूझ रहा था। हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को रिद्धिम अग्रवाल, आई0जी0 कुमाँऊ रेंज महोदया द्वारा 15,000 रुपये का व एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 10,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *