29 दिसंबर को सभी विकासखंडों में मनाया जाएगा किसान दिवस
रुद्रप्रयाग। किसानों की समस्याओं के समाधान तथा उन्हें तकनीकी एवं वैज्ञानिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा किसान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।
किसान दिवस का आयोजन 29 दिसंबर को होगा। मुख्य कृषि अधिकारी लोकेश बिष्ट ने बताया कि जिले के सभी
29 दिसंबर 2025 को जनपद के तीनों विकासखंडों में किसान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर किसानों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ उन्हें विभिन्न योजनाओं एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।
