गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक की मौत
देहरादून।
पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास मंगलवार तड़के तीन बजे एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया है। हादसे में एक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास आज सुबह करीब तीन बजे एक ट्रक दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से एक शव बरामद किया।
समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी नहीं चल पाया है कि ट्रक में कितने लोग सवार थे, फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है।
