चार दिसंबर से प्रदेश में लेगा करवट मौसम
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चार दिसंबर से प्रदेश में मौसम बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई हैं, जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होने की आशंका है। वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए देहरादून नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर के कई विभिन्न स्थानों में अलाव व्यवस्था शुरू की गई है। साथ ही सभी रैन बसेरों में गद्दा, कंबल, हीटर आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
