पंचेश्वर में प्रतिवर्ष होगा एंग्लिंग मीट
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने पंचेश्वर में एंग्लिंग पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष वार्षिक एंगलर्स मीट आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। चंपावत जिला सभागार में जिले की प्रमुख विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि चम्पावत-लोहाघाट मास्टर प्लान में भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएं विशेषकर रेलवे विस्तार को मास्टर प्लान में सम्मिलित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को पूंजीगत व्यय बढ़ाने, कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग करने और कार्य योजना के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
