आज से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया
देहरादून। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव 15 दिसम्बर को
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के वार्षिंक चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए मतदान 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुर्बान अली ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया आज से शुरू होगी। इसी दिन बकाया राशि का भुगतान करने की अंतिम तिथि है। अनंतिम मतदाता सूची 4 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। अंतिम मतदाता सूची 6 दिसंबर को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र क्रय करने की तिथि 8 दिसंबर को निर्धारित की गई है।
