Fri. Dec 5th, 2025

प्रशासन गांव की और अभियान के तहत सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

logo

उत्तरकाशी। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सिंगुणी गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्र में सिंचाई से जुड़ी समस्याओं का अवलोकन किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गांव के आंगनवाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया और बच्चों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे पोषणयुक्त आहार, खेल सामग्री और पाठ्य सामग्री की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सामुदायिक केंद्र की आवश्यकता, छात्रों के लिए आधुनिक पुस्तकालय, सड़क और पेयजल सुविधा, तथा मंडी परिषद के लिए भूमि जैसी कई समस्याएँ उठाईं, जिन पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *