दो ट्रकों की भिड़ंत में एक की मौत
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडीदेवी रोपवे के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में से हायर सेंटर भेजा गया। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर आलू से भरा एक ट्रक नजीबाबाद की तरफ से आ रहा था। दूसरा ट्रक हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जा रहा था। चंडीदेवी रोपवे के पास दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से अलग किया गया। हादसे में आलू से लदे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं कंपनी की दवाई लेकर जा रहे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। श्यामपुर थानाध्यक्ष ने मनोज शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान मोंटी पुत्र हर्षदीप निवासी हिपरा कालका हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं घायल सुरजीत सिंह पुत्र बदम सिंह निवासी हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून के रूप में की गई है। घायल का इलाज हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में जारी है।
