कनकपुर गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया
देहरादून। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ऊधमसिंह नगर के सैजना, नारायणपुर, कनकपुर गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर के वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों ने किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं तथा कृषि से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर के प्रोफेसर डॉ. अनिल सैनी ने बताया कि सैजना और नारायणपुर गांव के किसानों को बकरी पालन और पॉलीहाउस की जानकारी दी गई। सैजनी के किसान रविकांत वर्मा ने कहा कि कृषि संकल्प अभियान केंद्र सरकार की बहुत अच्छी पहल है। जिसमें किसानों की सभी शंकाओं का समाधान हो रहा है और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी तुरंत मिल रही है।
