मुख्यमंत्री ने कालू सिद्ध मंदिर में की पूजा अर्चना
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल के हल्द्वानी में कालू सिद्ध मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कालू सिद्ध मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। धामी ने कहा कि राज्य की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने नव निर्मित भव्य मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नैनीताल में साफ़-सफ़ाई और पौधारोपण कर ‘स्वच्छ उत्तराखण्ड’ के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। नैनीताल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनसे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया, साथ ही स्थानीय स्तर पर स्वच्छता और विकास से जुड़े विषयों पर सुझाव भी प्राप्त किए।
