घोस्ट विलेज को होस्ट विलेज में बदलने के लिए विशेष योजनाएं चलाने का दिया सुझाव
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने घोस्ट विलेज को होस्ट विलेज में बदलने के लिए विशेष योजनाएं चलाने का सुझाव दिया है, ताकि जिससे दूरस्थ क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके। बागेश्वर जिले में कौसानी में राज्यपाल ने जिले की महिलाओं के आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए कहा कि उचित अवसर और सहयोग से वे सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकती हैं। उन्होंने बागेश्वर जिले में सुगंधित पौधों और औषधीय जड़ी-बूटियों की खेती को ग्रामीण आजीविका के लिए उपयोगी बताया। राज्यपाल ने जिले को राष्ट्र की आर्थिक धुरी बताते हुए संसाधनों के बेहतर उपयोग और युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने पर बल दिया। राज्यपाल ने नवाचारों की सराहना करते हुए नशा मुक्ति अभियान को समाज के भविष्य की रक्षा के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
