विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस पर राजाजी टाइगर रिजर्व के चीला, हरिद्वार, गोहरी व मोतीचूर रेंज मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चीला व हरिद्वार में मंसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर वनकर्मियों ने सफाई अभियान चलाने के साथ लोगों को पर्यावरण बचाने और पौधरोपध कर उनकी सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। वहीं गोहरी रेंज के नीलकंठ पैदल मार्ग पर वनकर्मियों ने सफाई अभियान चलाया, साथ ही पटना वाटरफाल क्षेत्र मे पौधरोपण किया गया। मोतीचूर रेंज कर्मियों ने आर्मी कैंट क्षेत्र मे पौधेरोपण किया। साथ ही श्यामपुर रेस्ट हॉउस, झिलमिलझील कंजरवेसन रिजर्व, कटेवढ़, गैंडीखाता व चिड़ियापुर स्थित लालढांग क्षेत्र मे वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया।
