अम्बानी ने किए बदरी विशाल के दर्शन
समाचार इंडिया।गोपेश्वर। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी आज श्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) को पांच करोड़ रूपए की धनराशि दी। जो कि चेक के माध्यम से बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपा। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार समेत कई लोग उपास्थित थे।