चम्पावत के बनबसा में होगी अग्निवीर भर्ती रैली
समाचार इंडिया।चम्पावत। अगले माह के 1तारीक से 8 नवम्बर तक चम्पावत जिले के बनबसा में होने वाली अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भर्ती तिथि के दौरान भर्ती स्थल में पेयजल , विद्युत , मोबाइल शौचालय , सुरक्षा व्यवस्था ,यातायात व्यवस्था समय से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि आर्मी अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली जो कि आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस पिथौरागढ़ आयोजित कर रही हैं। वह 1 नवंबर से 8 नवंबर 2023 तक जिले के बनबसा स्थित सेना परिसर/मिलट्री स्टेशन में आयोजित होगी। जिसके लिए सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि अभ्यर्थी को भर्ती रैली एडमिट कार्ड का मेल या मैसेज नहीं आया वे अभ्यर्थी जो की मेरिट में पास हुए है वह https://joinindianarmy.nic.in/BRAVOUserLogin.htm वेब साइट पर विजिट कर भर्ती रैली का एडमिट कार्ड निकाल सकते है। जिसमे विभिन्न केटेगरी के लिए दिनांक निर्धारित की गई हैं । जिसमे अग्निवीर जनरल ड्यूटी हेतु तहसील चम्पावत, लोहाघाट, पूर्णागिरि व बाराकोट में 03 नवंबर तथा अग्निवीर टेक्निकल/ क्लर्क/एसकेटी व अग्निवीर ट्रेड्समेन 8TH & 10TH की भर्ती के लिए चम्पावत जिले की सभी तहसीलों के लिए 4 नवंबर को भर्ती होगी।