प्रधानमंत्री ने कैलाश पर्वत के दर्शन किए
समाचार इंडिया। पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री आज सुबह पिथौरागढ़ के दुर्गम इलाकों और चीन-नेपाल के करीब स्थित गुंजी गाँव पहुंचे और आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए । प्रधानमंत्री ने इस दौरान स्थानीय पारंपरिक पोशाक पहनकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान स्थानीय लोक वाद्य यंत्र बजाया।शंख फूंक कर पार्वती कुंड में पूजा अर्चना भी की। मोदी ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी मंदिरों को एक सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के भ्रमण से चीन सीमा पर तैनात सेना के जवानों के साथ ही सीमा पर बसे गांव कुटी, नाबि, रोंगकांग, गुंजी, नपल्चयू, गर्व्यांग, बूंदी के ग्रामीणों में गजब उत्साह देखने को मिला।