खराब मौसम से विदेशी ट्रेकरो का दल फंसा
समाचार इंडिया/बागेश्वर। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के पिंडारी ग्लेशियर में हो रही बर्फबारी में विदेशी ट्रैकरों के दल का सामान दबने की सूचना है। हालांकि ट्रैकर और गाइड सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन अलर्ट हो गया और राहत सामग्री लेकर टीम मौके की ओर रवाना कर दी गई है। आपको बता दे कि तीन अप्रैल को वन विभाग की अंतिम चेक पोस्ट जैंकुनी में पंजीकरण कराकर दल पिंडारी की ओर रवाना हुआ था। बीते दिन ग्लेशियर में भारी बर्फबारी होने से एवलांच में दल का राशन समेत अन्य जरूरी सामान दबने की जानकारी मिली है। वही एडीएम चंद्र सिंह इमलाल ने बताया की आज सुबह ट्रैकरों के सुरक्षित होने की सूचना मिली हैं। वो सभी पिंडारी में बाबाजी की कुटिया के पास सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वही आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि एसडीआरएफ के पांच जवान, राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम राहत सामग्री लेकर ग्लेशियर की ओर रवाना कर दी गई है। जिला पदाधिकारी ने बताया की किसी बड़ी अनहोनी को देखते हुए उनके द्वारा तत्काल रूप से केंद्र और राज्य के एक एक हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीम के लिए बात कर ली है, अभी एसडीआरएफ और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है, आगे के हालातो को देखते हुए हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीम को भी वहां पर भेजा जाएगा।