Wed. Dec 31st, 2025

अक्षम श्रद्धालुओं के लिए गोल्फ कार्ट एवं ऑल टेरेन व्हीकल की व्यवस्था कराने के निर्देश

logo

देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा में व्हील चेयर और चलने में अक्षम श्रद्धालुओं के लिए गोल्फ कार्ट एवं ऑल टेरेन व्हीकल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने चारधाम यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए यात्रा मार्ग पर आने वाली व्यवहारिक समस्याओं की पहचान कर उनका निराकरण करने के भी निर्देश दिये। सचिवालय में केदारनाथ पुनर्निर्माण एवं बद्रीनाथ मास्टर प्लान को लेकर हुई विभागों एवं जिलाधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को आवश्यक एवं उपयुक्त जानकारी प्राप्त हो इसके लिए विभिन्न प्रकार की जानकारियों के लिए जगह-जगह साइनेज और क्यू आर कोड आधारित सूचना पटल की व्यवस्था की जाएं। उन्होंने श्रद्धालुओं को दर्शन टोकन देते समय दर्शन की जानकारी डिस्प्ले पर देने की व्यवस्था आगामी चारधाम यात्रा में करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *