उत्तराखंड के वीर सैनिक हमारे गौरव: धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के वीर सैनिक हमारा गौरव हैं और राज्य सरकार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के सम्मान, पुनर्वास और समग्र कल्याण के लिए निरंतर संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हाथीबड़कला, देहरादून में आयोजित पूर्व सैनिक मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में शहीद आश्रितों, पूर्व सैनिकों और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों के लिए विविध कल्याणकारी योजनाएँ संचालित करने के साथ ही सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है।
