मेडिकल स्टाफ की छुट्टी पर लगाई रोक
देहरादून। नव वर्ष पर देहरादून और मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी स्वास्थ्य संबंधी चुनौती से निपटने के लिए सभी अस्पतालों के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की अनावश्यक छुट्टी पर रोक लगा दी है। देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि नव वर्ष पर देहरादून जिले में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है, ऐसे में सभी अस्पतालों को मेडिकल स्टाफ को अनावश्यक छुट्टी न देने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि अस्पताल पूरी क्षमता से काम कर सकें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों को आवश्यक दवाओं मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। आपातकालीन विभाग को पूरी तरह से सक्रिय रखने और डॉक्टरों को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि आपातकालीन सेवाओं में कोई कमी ना रहे।
