मुख्यमंत्री ने घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
देहरादून। चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर शिफ्ट परिवर्तन के दौरान सुरंग के भीतर हुए दुर्घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी चमोली से दूरभाष पर वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी ली और और सभी घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं चमोली के जिलाधिकारी ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस हादसे में कुल 86 लोग घायल हुए। इनमें से 68 लोगों को चमोली के जिला अस्पताल में और 18 लोगों को पिपलकोटी के अस्पताल में भर्ती कराया
