डीएम कार्यालय में हुआ धरना प्रदर्शन
देहरादून।
छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने आज देहरादून जिला अधिकारी से वार्ता की। उन्होंने कहा सुनील के हत्यारे अभी तक खुले घूम रहे है और उनके खिलाफ सरकार के तरह से कोई भी मदद नही मिल रही है। आज देहरादून डीएम कार्यलय में छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट व उनके सभी सहयोगी जौनसार बावर के लोगों द्वारा डीएम कार्यालय का में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की और जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया। जिला अधिकारी ने आस्वाशन दिया कि बहुत जल्द कारवाई होगी। छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि अब पहाड़ो में भी बहुत गुंडा गर्दी बहुत फैल रही है आने वाले दिनों मे अब पहाड़ो में रहना बहुत मुश्किल होगा। अगर सरकार ने इस पर कारवाई नही की तो छात्र संघ और क्षेत्रीय लोगो का सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन होगा और सरकार इस कांड की सीबीआई से निष्पक्ष जाँच करे ताकि सुनील के परिवार वालो को इंसाफ मिले। जिला अधिकारी कार्यालय में सभी सदस्य मौजूद थे।
