रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की गला घोंटकर हत्या
देहरादून।
देहरादून के करनपुर इलाके में दिन दहाड़े एक रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की गला घोंटकर कर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े अधिकारी की हत्या से दहशत का माहौल है।
थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत करनपुर में शनिवार को दिन दहाड़े एक रिटायर फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या कर दी गई है। मृतक की शिनाख्त सुरेंद्र जैसवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसी ने गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी है सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर हत्या की जांच शुरू कर दी है।
