बाइक में आग लगने से बुरी तरह झुलसा युवक, हालत नाजुक
ऋषिकेश।
ऋषिकेश से टिहरी जाते समय बाइक में आग लगने से बुरी तरह झुलसा युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। दून के कोरोनेशन अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार युवक 70 फीसद से अधिक झुलस चुका है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। गौरतलब है कि विगत दिनों ऋषिकेश से टिहरी जाते समय नरेन्द्रनगर विकास खंड के ताछला-जाजल के बीच चलती बाइक आग का गोला बन गई थी
हादसे में मोटरसाइकिल सवार सुमित कुमार पुत्र लखीराम घनसाली विकासखंड की पट्टी ढुगमंदार का निवासी बुरी तरह से जल गया था। सूचना मिलते ही जाजल चौकी पुलिस ने घटना पर जाकर युवक को निजी वाहन से नरेंद्रनगर स्थित राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय भेजा। झुलसे बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए यहां से देहरादून स्थित कोरोनेशन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था।
