Tue. Dec 16th, 2025

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा

logo

समाचार इंडिया/ रुद्रपुर। स्पा सेंटर की आढ़ में चल रहा देह व्यापार का धंधा पकड़ में आया है। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ स्पा सेंटर की संचालक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार  एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में रुद्रपुर स्थित गैलेक्सी स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा किये जाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। वहां मसाज की आड़ में देह व्यापार किए जाने की पुष्टि हुई। मौके से टीम ने संबंधित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। साथ ही स्पा सेंटर में हरियाणा, फरीदाबाद व दिल्ली से आकर काम कर रही पांच युवतियों के पास थैरेपी व मसाज करने संबंधी प्रमाण पत्र भी नहीं मिले। सीओ पंतनगर अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में काम कर रही युवतियों ने बताया कि स्पा सेंटर संचालिका और स्वामी मसाज के नाम पर उनसे अनैतिक कार्य कराते हैं। इंकार करने से स्पा सेंटर से निकालने की धमकी देते हैं। इस पर पुलिस ने स्पा सेंटर स्वामी आदर्शनगर, फरीदाबाद और हाल वनखंडी रोड, ट्रांजिट कैंप निवासी संदीप वर्मा उर्फ वीर पुत्र विजय पाल वर्मा तथा संचालिका जीए-49 पुल प्रहलादपुर, बदरपुर दक्षिण दिल्ली निवासी निकिता उर्फ नीतू को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *