Tue. Dec 16th, 2025

आग से धधक रहे जंगल

देहरादून। 

बद्रीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत मध्य पिंडर रेंज थराली के बड़े.बड़े जंगल धू.धू कर जल रहे हैं। और वन विभाग के उच्चाधिकारी जंगलों को दवानल से बचाने की कवायद के तहत क्षेत्रीय वन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सरपंचों के साथ जिला मुख्यालय, मंडल मुख्यालय एवं राजधानी में बैठकों में मशगूल हैं। ऐसे में जंगलों में फैली दवानल को कैसे रोका जाएगा कह पाना मुश्किल है। दरअसल मध्य पिंडर रेंज थराली के अंतर्गत पिंडर पार के कोटडीप, कुराड़, खूनी, पार्था, सबगड़ा, ढुगाखोली, सुनाऊं आदि गांवों के आसपास के जंगल पिछले शुक्रवार से बुरी तरह से सुलग रहे हैं। जोकि अभी तक भी सुलग रहे हैं। इस दौरान लाखों रुपयों की वन संपदा के साथ ही वन्य जीवों को नुक्सान पहुंचा चुका है। जंगलों के धधके के कारण उससे उठते धूएं के कारण पूरे क्षेत्र में गहरी धुंध छा गई है, जिससे लोगों को सांस लेने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी दवानल पर नियंत्रण पा लिया गया था, किन्तु रविवार को पुनः दवानल के फैल जाने के बाद उसे भी नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं। बताया कि सर्वे आफ इंडिया से सेटेलाइट से ली गई तस्वीर के बाद दवानल का प्रति दिन 11 बजे दोपहर एवं सायं 4 बजे अलर्ट जारी किया जाता है, किन्तु पिछले दो दिनों से उसके द्वारा किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में अलकनंदा वन भूमि संरक्षण रेंज थराली के रेंजर रविंद्र निराला ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण दवाग्नि के नियंत्रण में काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *