Tue. Dec 16th, 2025

खेत मे आग से झुलसे मिले गुलदार के शावक

logo

समाचार इंडिया /नैनीताल।

गन्ने के खेत मे आग लगने से गुलदार के दो शावक झुलस गए। वन विभाग की टीम ने उनका रेस्क्यू कर इलाज शुरू कर दिया है। विभाग के अनुसार शावकों के ठीक होने के बाद उन्हें उनके प्राकृतिक स्थल में छोड़ दिया जाएगा।रामनगर में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के गोरखपुर गांव में गन्ने के खेत से तेंदुए के 2 शावक मिले ,तराई पश्चिम वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के गोरखपुर क्षेत्र में एक किसान के गन्ने खेत में आग लगने के बाद किसान को इस बात का पता चला। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों को रेस्क्यू किया है। वन्यजीव डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि गन्ने के खेत में तीन शावकों के साथ उनकी मां भी मौजूद थी।आग लगने के बाद मादा गुलदार एक शावक को लेकर चली गई, जबकि दो शावक खेत में ही रह गए। जिन्हें वनकर्मियो की मदद से रेस्क्यू किया गया है। एक शावक आग के कारण थोड़ा झुलस गया है। दूसरा भी आग की लपटों में आया है। दोनों का उपचार किया जा रहा है। ठीक होने पर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *