Fri. Dec 19th, 2025

16 मार्च से होगा 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन

नई दिल्ली।

12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन 16 मार्च से शुरू होने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि 12से14 साल के बच्चों को Corbevax वैक्सीन लगाई जाएगी। बच्चों को लगने वाली इस वैक्सीन को Corbevax को Biological E Limited कंपनी ने बनाया है। इसके साथ ही 60 साल से ऊपर के सभी लोग अब बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। अभी तक भारत में हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60+ जिन्हें कोई comorbidity हैं, उनको ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षा कवच प्रदान करते हुए कार्बेवैक्स लगाई जानी है। कार्बेवैक्स एक रिकॉम्बिंनेंट प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। यह कोरोना वायरस की सतह पर पाए जाने वाले प्रोटीन से बनी है। यह वैक्सीन एमआरएनए और वायरल वैक्सीन की तरह केवल स्पाइक प्रोटीन को निशाना बनाती है, लेकिन तरीका अलग होता है। बच्चों को कार्बेवैक्स corbevax दो खुराक लगवानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *