ग्रीन सेस की वसूली जल्द शुरू करने के निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के साथ ही लक्ष्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। सचिवालय में वित्तीय वर्ष 2025-26 की राजस्व प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को ग्रीन सेस की वसूली जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कर चोरी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एआई आधारित तकनीक का इस्तेमाल करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि निबंधन एवं रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी कार्यों का डिजिटाइजेशन किया जाए। रजिस्ट्री के दौरान संपति का उचित मूल्य दर्ज हो इसकी जांच के लिए संपतियों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाए। उन्होंने तराई क्षेत्रों में कमर्शियल प्लांटेशन और जड़ी-बूटियों के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए ठोस योजना बनाने को कहा।
