अमर शहीद मेला सवाड राजकीय मेला घोषित
गोपेश्वर। रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवाल के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड पहुंचे और 18 वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उनके साथ थराली विधायक भूपालराम टम्टा ,राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल,राज्यमंत्री हरक सिंह नेगी समेत पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । वीर भूमि सवाड पहुंचने पर स्थानीय लोगो ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया ,शहीद स्मारक पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद मेला मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मेला समिति ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया वहीं मेला कमेटी ने अमर शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से सवाड के अमर शहीदों का स्मरण करते हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सवाड वीर सैनिकों की फैक्ट्री है। मुख्यमंत्री धामी ने जनभावनाओं को देखते हुए नंदादेवी राजजात के बाद ग्वालदम -देवाल-वाण -तपोवन मोटरमार्ग को बीआरओ को सौंपने की इसके साथ ही अमर शहीद मेला सवाड को राजकीय मेला घोषित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने तलवाड़ी और मटई में खेल मैदान बनाने की घोषणा की। ,मुख्यमंत्री धामी ने तोरती रामपुर से बागेश्वर को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की भी घोषणा की।
शूरवीरों की पावन धरा उत्तराखंड के देवाल ब्लॉक में प्रसिद्ध गाँव सवाड़ जो सीमांत जनपद चमोली का दूरस्थ एरिया में हिमालय के पास अपने अलौकिक सुंदरता, रमणीक भूभाग में बसा दूरस्थ गाँव है। इस गाँव से प्रथम_विश्व_युद्ध में 22,स्वतंत्रता_संग्राम_सेनानी 17, द्वितीय_विश्वयुद्ध में 38, पेशावर_कांड में 14, आजाद_हिंद_फौज में 18, बाग्लादेश_युद्ध मे 28 सैनिकों ने अपनी वीरता का परिचय दिया। उक्त गाँव से 85 पूर्व सैनिक जो सेवानिवृत हैं तथा वर्तमान में 128 सैनिक कार्यरत है। सैनिक पृष्ठभूमि के रूप समृद्ध गांव सवाड़ की अलग ही है
