Fri. Dec 19th, 2025

सेल्फी लेने के चक्कर में गवाई जान

राजस्थान।

राजस्थान के धौलपुर में एक कॉलेज स्टूडेंट की सेल्फी लेने की कोशिश में जान चली गई। दरअसल देसी कट्टा कनपटी पर लगाने के बाद उसने जैसे ही मोबाइल कैमरे का बटन क्लिक करना चाहा गलती से उसके दूसरे हाथ में पकड़े गए कट्टे के ट्रिगर दब गया। और उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के उमरेह गांव में रामबिलास मीणा का बेटा सचिन मीणा (19) रविवार सुबह घर के नजदीक खेत में अवैध देसी बंदूक (कट‌्टा) के साथ सेल्फी ले रहा था। इस दौरान मोबाइल पर क्लिक होने की बजाए दूसरे हाथ में मौजूद देसी बंदूक का ट्रिगर दब गया। सिर पर लगे कट‌्टे के फायर होते ही उसके सिर के चीथड़े उड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *