पंचकेदारगद्दी स्थल श्रीओंकारेश्वर मंदिर में मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। गढ़वाल मंडल विकास निगम परिसर से ओंकारेश्वर मंदिर तक महिला मंगल दल, युवा मंगल दल और छात्रों की आकर्षक कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर स्थानीय संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। पूरे रास्ते में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल रहे। ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण और जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने विशेष पूजन कर शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की। विधायक आशा नौटियाल ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि इस बार यात्रियों की संख्या और अधिक रहने की उम्मीद है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सड़क, पानी, बिजली, सुरक्षा और पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी गई हैं। ओंकारेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में दर्शन के लिए आने की अपील की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने शिव भजन भी गाया।
