जंगल की आग का नियंत्रण करना प्राथमिकता
देहरादून। प्रमुख वन संरक्षक हॉफ का कार्यभार रंजन मिश्रा ने सोमवार को संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जंगल की आग का नियंत्रण और मानव- वन्यजीव संघर्ष को कम करना है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जिन क्षेत्रों में भालू के हमलों की घटनाएं अधिक हो रही है, वहां पर दीर्घकालिक उपाय के तहत भालू जिन प्रजातियों के बीज, फल आदि को खाता है, उनकी प्रजातियों का रोपण किया जाएगा। पौधरोपण का काम जुलाई में होता है पर उसकी तैयारी के तहत स्वॉयल वर्क समेत अन्य कार्य होते हैं वह काफी समय पहले शुरू हो जाता है। ऐसे में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इन प्रजातियों का 20 प्रतिशत से अधिक रोपण किया जाएगा।
