जल्द ही शुरू होगी दूसरे चरण की काउंसलिंग
देहरादून। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड से मान्यता प्राप्त आयुर्वेद पैरामेडिकल कॉलेज में पहले चरण की काउंसलिंग में लगभग एक हजार सीटें भरी गईं। जल्द ही परिषद के माध्यम से दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू की जाएगी। भारतीय चिकित्सा परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसाईं ने बताया कि परिषद के माध्यम से मान्यता प्राप्त 26 पैरामेडिकल कॉलेजों में आयुर्वेद फार्मेसी, पंचकर्म, नर्सिंग, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स संचालित हैं। इन कोर्सों में दाखिले के लिए पहले चरण की काउंसलिंग में एक हजार सीटों पर दाखिले किए। प्रदेश सरकार ने पहली बार आयुर्वेद कोर्सों में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा को 25 वर्ष से बढ़ा कर 42 वर्ष किया है। इस बार 25 वर्ष से ऊपर आयु वाले भी आयुर्वेद कोर्सों में प्रवेश के लिए रुचि ले रहे हैं। दूसरे चरण की काउसंलिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।
