टिहरी वाटर स्पोर्ट्स-2025 कप का हुआ शानदार समापन
देहरादून। टिहरी झील में आयोजित इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स-2025 कप का शानदार समापन हो गया। 18 स्वर्ण सहित कुल 47 पदक जीतकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता की सिरमौर बनी। पांच स्वर्ण पदक सहित कुल सात पदक लेकर सर्बिया दूसरे और 4 स्वर्ण सहित 10 पदक प्राप्त कर कजाकिस्तान तीसरे स्थान पर रही। विजेता खिलाड़ियों, टीमों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेडल देकर सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि अब टिहरी झील अंतरराष्ट्रीय साहसिक खेल का गंतव्य बन गई है। आने वाले दिनों में इस झील में ऐशियन, कॉमनवेल्थ सहित ओलंपिक की जलक्रीड़ा की प्रतियोगिताएं भी की जा सकेंगी।
