नेशनल पार्क की सैर कर सकेंगे देश-विदेश के पर्यटक और पर्वतारोही
उत्तरकाशी। गंगोत्री नेशनल पार्क ने गरतांग गली और कनखू बैरियर के पास पार्क क्षेत्र के गेट बंद कर दिए हैं। अब अगले साल एक अप्रैल को देश-विदेश के पर्यटक और पर्वतारोही नेशनल पार्क की सैर कर सकेंगे। इस वर्ष नेशनल पार्क प्रशासन ने 29,162 पर्यटकों और पर्वतारोहियों से 80 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त किया।गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक हरीश नेगी ने बताया कि इस साल पार्क क्षेत्र में पड़ने वाले गोमुख, तपोवन, केदारताल, रुद्रगैरा, सुंदर वन, नंदन वन, बासुकी ताल, भैंरोघाटी, नेलांग, गर्तांगली व कालिंदी चौखम्बा पास बदरीनाथ ट्रैक की करीब 29162 पर्यटकों और पर्वतारोहियों ने सैर की।
