मुख्य सचिव ने की राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने एनएच पीडब्ल्यूडी की सड़कों की बॉटल नेक की जानकारी लेते हुए उन्हें दुरुस्त करने के लिए शीघ्र योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनएच पीडब्ल्यूडी द्वारा लम्बित मामलों में सम्बन्धित जिलाधिकारियों और फारेस्ट के साथ लगातार बैठकें आयोजित करते हुए लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। मुख्य सचिव ने ऋषिकेश बाईपास में बाईपास को ऋषिकेश से शिवपुरी तक बढ़ाने के लिए कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कलियासौड़ रिअलाइनमेंट और जोशीमठ बाईपास रिअलाइनमेंट कार्य पूर्ण करने के लिए समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग के कुल 53 कार्य होने हैं, जिनमें से 47 को स्वीकृति प्राप्त है। 42 कार्य अवार्ड किए जा चुके हैं, जिनमें से 30 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 12 कार्यों पर कार्य गतिमान है।
