सांसद बलूनी ने लिया आपदा प्रबंधन का विवरण
देहरादून। गढ़वाल लोक सभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आपदा प्रबंधन का विवरण लिया और प्रतिदिन आपदा के आंकड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । बलूनी ने अपने लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी व नैनीताल जिले के जिला अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और उनसे आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जानकारी ली। सांसद बलूनी ने जिलाधिकारियों से कहा कि उन्हें अतिवृष्टि के कारण हो रही है हानि एवं प्रशासनिक कार्रवाइयों से अवगत कराया जाए।
