Tue. Jan 20th, 2026

समान नागरिक संहिता दिवस के आयोजन को लेकर मंथन

गोपेश्वर। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में  जनपद में समान नागरिक संहिता दिवस के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में 27 जनवरी को मनाये जाने वाले समान नागरिक संहिता दिवस पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने समान नागरिक संहिता से संबंधित गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जन सामान्य तक इसकी जानकारी पंहुचाने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समान नागरिक संहिता दिवस के लिए नामित नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी विभागीय अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को समान नागरिक संहिता के प्रावधानों की जानकारी देने के उद्देश्य से विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि समान नागरिक संहिता से संबंधित विषयवस्तु का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आमजन इसके उद्देश्य और महत्व को भली-भांति समझ सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने स्तर से सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे कार्यक्रम सफल और प्रभावी बन सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *