Tue. Jan 20th, 2026

शहीद को दी अंतिम विदाई

बागेश्वर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जनपद के सिंहपोरा क्षेत्र में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त स्पेशल फोर्स के हवलदार, बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील अंतर्गत बीथी निवासी गजेंद्र सिंह गढ़िया को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आज शहीद का पार्थिव शरीर सैन्य हेलीकॉप्टर से उनके गृह जनपद बागेश्वर के कपकोट लाया गया। जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर पीजी कॉलेज ग्राउंड में  पहुंचा “भारत माता की जय” एवं “शहीद गजेंद्र सिंह अमर रहें” के गगनभेदी नारों से वातावरण गूँज उठा।  शहीद  के पिता धन सिंह, माता चंद्रा देवी, पत्नी लीला देवी के साथ ही ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सेना की टुकड़ी 19 सिख रेजिमेंट द्वारा शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद को सरयू–खीरगंगा संगम पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे, पैरा लेफ्टिनेंट कर्नल हरी लुइस, विधायक सुरेश गड़िया, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह विष्ट, उपजिलाधिकारी अनिल चनयाल, सैनिक कल्याण अधिकारी विजय मनराल सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सेना के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *