Wed. Jan 21st, 2026

फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से डिस्प्ले की जाएंः धामी

logo

देहरादून। मुुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराने के साथ ही फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से डिस्प्ले की जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा नियमों और सुचिता का पूरी तरह से पालन हो। इस दौरान ट्रैफिक की ड्रोन और एआई टेक्नोलॉजी की मदद से मॉनिटरिंग की जाए। धामी ने कांवड यात्रा संबधी बैठक में अधिकारियों को टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी क्षेत्र में भी यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड जोन क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरती बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान भ्रामक खबर फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटने के साथ ही सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर नियंत्रण कक्ष (सी.सी.आर.) एवं घाट क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ वातावरण व स्वस्थ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य केवल तीर्थ यात्रा की सफलता ही नहीं, बल्कि हरिद्वार जैसे पवित्र नगर की गरिमा और स्वच्छता को बनाए रखना भी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं और यात्रियों से घाटों को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *