लगातार बारिश के चलते सड़कें अवरुद्ध
देहरादून। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में कई सड़कें अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर बनास के पास भारी भू-धंसाव के कारण सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। बीआरओ और पीडब्ल्यूडी ने सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
इस बीच, मौसम विभाग ने सात जुलाई तक प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आज बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि प्रदेश के बाकी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार यह स्थिति अगले तीन दिनों तक बनी रहेगी।
